कोरोना के मामले ने फिर पकड़ी रफ्तार, भारत सरकार ने बढ़ाया इंटरनेशनल शेडयूल कमर्शियल और पैसेंजर फ्लाइट का निलंबन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भारत में फिर से कोरोना के मामले रफ्तार पकड़ रहे हैं। इसी को देखते हुए भारत सरकार इंटरनेशनल शेडयूल कमर्शियल और पैसेंजर फ्लाइट कैंसिल कर दी है। हालांकि इसमें उन फ्लाइट को छूट दी गई हैं, जिन्‍हें डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन की तरफ से छूट मिली है।

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नागरिक उड्डयन के महानिदेशक ने रविवार को इंटरनेशनल शेडयूल कमर्शियल और पैसेंजर फ्लाइट के निलंबन को 30 सितंबर, 2021 तक बढ़ा दिया है। डीजीसीए (DGCA) के कार्यालय ने एक सर्कुलर में कहा गया। हालांकि, कोरोना के मामलों के आधार पर सक्षम प्राधिकारी द्वारा चयनित मार्गों पर इंटरनेशनल शेडयूल फ्लाइट की अनुमति दी जा सकती है।

डीजीसीए के सर्कुलर में कहा गया है कि 26 जून, 2021 के एक सुर्कलर में आंशिक संशोधन करके सक्षम प्राधिकारी ने इंटरनेशनल शेडयूल कमर्शियल और पैसेंजर फ्लाइट सर्विस के संबंध में सर्कुलर की वैधता को 30 सितंबर 2021 तक बढ़ा दी है।

Share This Article