अयोध्या में राष्ट्रपति कोविंद का भव्य स्वागत, रामलला के किए दर्शन, 1983 में राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह भी आए थे अयोध्या

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने अयोध्या दौरे पर हैं। जिस दौरान आज उन्होंने रामनगरी अयोध्या की यात्रा की। अयोध्या में राष्ट्रपति का भव्य स्वागत आठ मंचों से किया गया। इस दौरान उन होंने  रामलला के दर्शन किए। इससे पहले उन्होंने रामायण कॉन्क्लेव का शुभारंभ और हनुमागढ़ी में दर्शन व पूजन किया। बता दें कि आज उनके दौरे का अंतिम दिन है।

बता दें कि इससे पहले सन् वर्ष 1983 में तत्कालीन राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह भी अयोध्या नगरी आए थे। जिसके बाद अब दूसरे राष्ट्रपति अयोध्या पहुंचे हैं। हनुमागढ़ी में दर्शन पूजन के बाद राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद श्रीराम जन्मभूमि परिसर पहुंचे। जहां उन्होंने रामलला के दर्शन किए। वैदिक मंत्रों के बीच उन्होंने पत्नी सविता कोविन्द के साथ रामलला की आरती उतारी।

इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ व दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद रहे। रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने पूजा-अर्चना करवाई। राष्ट्रपति ने राम मंदिर का निर्माण कार्य भी देखा। राष्ट्रपति को राम मंदिर निर्माण की प्रगति से श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने अवगत कराया। वहीं हनुमानगढ़ी और राम मंदिर में रामलला की पूजा अर्चना करने के बाद वह सविता कोविन्द के साथ विशेष ट्रेन से अयोध्या से लखनऊ के लिए रवाना हो गए।

Share This Article