मां के हत्यारे बेटे को पुलिस ढूंढ़ने में नाकाम, परिजन लगा रहे थाने के चक्कर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। समस्तीपुर के शिवाजीनगर में सिर्फ 14 हज़ार रूपये के लिए एक बेटे ने कुछ दिन पहले अपनी मां की हत्या तकर दी थी। वहीं बेटे को ढूंढ़ने में पुलिस अब तक नाकाम है। महिला के परिजन लगातार पुलिस थाने के चक्कर लगा रहे हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पास चक्कर लगाने के बाद परिजनों के पास कोई और रास्ता नहीं बचा है।

जानकारी के अनुसार शिवाजी नगर प्रखंड क्षेत्र के हथौरी थाना में अगस्त के पहले सप्ताह में हुए अपराध मामले को लेकर पुलिस की टीम को अभी तक कुछ भी हाथ नहीं लगा है। हत्या के 3 सप्ताह बीत जाने के बाद भी परिजन इस बात से काफी चिंतित हैं कि इसमें अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। परिजनों ने कहा कि वे अनुमंडल पुलिस अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लों से मिलकर उन्हें इस मामले को लेकर लिखित आवेदन भी दे चुके हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार आरोपी युवक को कई बार गांव में खुलेआम आता – जाता देखा गया हैं।

वही इस मामले में हथौरी थाना में दर्ज कांड संख्या 113/2021 में अभी तक केस दर्ज होने के अलावा कोई खास कार्रवाई पुलिस की टीम की ओर से नहीं देखने को मिला है। वहीं प्राथमिकी में नामजद आरोपी हथौड़ी थाना क्षेत्र के बन्दा गांव निवासी गणेश राय के 25 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार एवं उसकी पत्नी गुड़िया देवी का पुलिस की टीम अभी तक कोई पता नहीं लगा पाई है। हत्या की घटना के बाद से ही पूरे परिवार के साथ घर छोड़कर फरार है लेकिन स्थानीय सूत्रों का कहना है कि उनको गांव में कई बार आते जाते देखा गया है।

शिवाजी नगर प्रखंड क्षेत्र के हथौरी थाना क्षेत्र के बंदा गांव में 14 हज़ार रूपये के लिए एक महिला की हत्या कर शव को गायब करने का मामला सामने आया था। महिला के भाई अभिराम ने उनके सौतेले पुत्र राहुल कुमार पर आरोप लगाया था कि महज 14 हज़ार रूपये के लिए राहुल ने उनकी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी एवं लाश को गायब कर दिया है।

समस्तीपुर से प्रियांशु कुमार की रिपोर्ट

Share This Article