NEWSPR डेस्क। बिहार के समस्तीपुर जिले के चर्चित दोहरे हत्याकांड के 6 दिन बीतने के बाद भी नहीं हुआ हत्यारा की गिरफ्तारी, डीएसपी दिनेश कुमार पाण्डेय ने आस्वासन दिया था 36 घंटे के अंदर हत्याकांड संलिप्त सभी अपराधी की गिरफ़्तारी कर ली जाएगी लेकिन 6 दिन बीतने के बाद भी पुलिस खाली हाथ है। अपराधी पुलिस के पकड़ से बाहर है अपराधी।
ऐसे मे सवाल यह उठ रही है की क्या पुलिस तंत्र फेल हो चुकी है क्या पुलिस सिर्फ शराब पकड़ने के लिए रह गयी है l ऐसे मे अपराधी दिन दहारे किसी भी घटना को कभी भी अंजाम देते है और निकल जाते है और पुलिस देखती रह जाती है। आपको बता दे की 6 दिन पहले सुधा डेयरी के डिस्ट्रीब्यूटर सुनील राय एवं वैन चालक मोहम्मद पप्पू की अपराधियों ने दिनदहारे लूट पाट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शव रखकर एन एच 28 को कई घंटो जाम कर दिया था ।
डीएसपी दिनेश कुमार पाण्डेय ने अस्वासन दिया था की अपराधियों की गिरफ़्तारी 36 घंटे के अंदर कर ली जाएगी लेकिन पुलिस अब तक खाली हाथ है। इससे 10 महीने पूर्व दीपावली की शाम चाय दुकानदार सुमित राय के घर आधा दर्जन हथियार से लैस अपराधी ने ताबतोड़ फायरिंग कर अहिल्या देवी (45) एवं उनका नाती अस्मित कुमार (12) की हत्या गोली मार कर दी थी एवं खुशबु कुमारी (18) गोली लगने से घायल हो गयी थी । जिसके बाद एसपी विकास वर्मन पहुचे उसके बाद दरभंगा प्रमंडल के डीआईजी अजीताभ कुमार भी पहुचे थे । उसके बाद हत्याकांड की जांच के लिए प्रशिक्षु एसपी हिमांशु कुमार को भेजा गया था लेकिन 10 महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक खाली हाथ है। ऐसे मे लोग पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठा रहे है।