जाने आज आपके शहर में कितना महंगा या सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

Patna Desk

NEWSPRडेस्क। देशभर में आज पेट्रोल डीजल में कुछ खाश बदलाव नही हुआ हैं फिर भी फिर भी प्रतेयेक राज्यों में पेट्रोल-डीजल दाम अलग-अलग रहे हैं । तो वहीं देशभर में पेट्रोल-डीजल की आज की कीमतें जारी कर दी गई हैं. तेल कंपनियों ने मंगलवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है. यानी महीने के अखिरी दिन भी भी पेट्रोल और डीजल के दामो में कोई बदलाव नही हुए है । बता दे की यह लगातार 7वां दिन है जब ईंधन की कीमत में कोई फेरबदल नहीं हुआ है. पिछले एक सप्ताह से पेट्रोल और डीजल के दाम के स्थिर रहने के कारण दिल्ली में पेट्रोल में पेट्रोल का भाव 101.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 88.92 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल-डीजल की कीमत हर रोज अपडेट होती है बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदीन अपडेट की जाती हैं| ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं| बता दे की इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनी तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं।

बिहार में जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए भाव, जानें आज का रेट
पटना में पेट्रोल 103.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.86 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. वहीं, कल पटना में पेट्रोल104.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.75 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा था| पेट्रोल और डीजल की कीमतें 4 मई से 17 जुलाई तक काफी ज्यादा बढोत्तरी देखने को मिली थी. इस दौरान 43 दिनों में पेट्रोल 11.52 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया था. हालांकि, 18 जुलाई से एक महीने तक पेट्रोल-डीजल दोनों के दाम लगभग स्थिर रहे हैं और अब इनके दामों में मामूली गिरावट देख ने को मिली हैं|

Share This Article