Bihar Weather: बिहार के कुछ जिलों में तेज बारिश होने की आशंका

Patna Desk

NEWSPRडेस्क। बिहार में मानसून फिर कमजोर पड़ गया है। तो वहीं बता दे की अगले पांच दिनों तक प्रदेश में हल्की बारिश होने की आशंका हैं । उसके बाद इसमें तेजी आने की उम्मीद है। जबकि राज्य में सितंबर तक मानसून की बारिश होती है। जानकारी के अनुसार फिलहाल, मानसून की ट्रफ लाइन बीकानेर, अजमेर, छत्तीसगढ़ होते हुए विशाखापतनम तक गुजर रही है। तो वहीं इससे पूर्वी भारत के राज्यों में बारिश में कमी आने की उम्मीद है। हालांकि, वहीं  कुछ जगहों पर स्थानीय कारणों से बारिश होने की आशंका हैं। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी संजय कुमार का कहना है कि मानसून के कमजोर पड़ने से बारिश में फिलहाल कमी आई है। आज पूर्णिया, अररिया और आसपास के जिलों में बारिश हो सकती है।

इसके साथ ही आप को बता दे की कोलकाता के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार दो सितंबर तक राज्‍य के कुछ हिस्‍सों में हल्‍की बारिश और चार सितंबर को राज्‍य के अधिकतर हिस्‍सों में बारिश हो सकती है। कोलकाता केंद्र के अनुसार आज राज्‍य के एक-दो हिस्‍सों में तेज बारिश भी हो सकती है। इसके लिए कोलकाता केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया गया है।

 

Share This Article