मोतिहारी: मुर्गिफॉर्म विवाद में इंजीनियर की हत्या, भाई पर गोली मारकर हत्या करने का आरोप, घटनास्थल से पुलिस को हथियार सहित खोखा बरामद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी के कस्बा टोला में मुर्गिफॉर्म विवाद के चलते एक भाई ने दूसरे भाई को गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक 28 वर्षीय जियाउर्रहमान इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद अपने गांव पहुंचा था। जिसके जिम्मे पिता ने मुर्गिफॉर्म दिया था। लेकिन दूसरे भाई को ये बात नामंजूर थी। जिसे लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद चल रहा था। वहीं इंजीनियर भाई के हत्या के बाद आरोपी दूसरा भाई फरार हो गया है।

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस को घटना स्थल से दो नाली बंदूक,5 खोखा व एक लोडेड जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी में जुटी है। बता दें कि मुर्गिफॉर्म विवाद में भाई ने लाइसेंसी दो नाली बंदूक से गोली मारकर अपने भाई की हत्या की है।

पुलिस के अनुसार मृतक के पिता ने पहले 20 लाख की पूंजी देकर आरोपी भाई को मुर्गिफॉर्म खुलवाया था। तीन वर्ष में उसके द्वारा 40 लाख का नुकसान हो गया गया। पिता ने इंजीनियरिंग कर रहे पुत्र को दिल्ली से बुलाकर मुर्गिफॉर्म उसके जिम्मे दे दिया। इंजीनियर पुत्र द्वारा एक वर्ष में 20 लाख का मुनाफा हो गया। उसके बाद नुकसान करने वाला पुत्र फिर से मुर्गिफॉर्म चलाने का दबाव बनाने लगा लेकिन पिता द्वारा उसे मछली पालन का व्यवसाय करने के लिए पूंजी देने की बात कही गई।

वहीं आरोपी भाई मुर्गिफॉर्म का व्यवसाय करने पर ही अड़ा रहा और परिजनों से नराज होकर कुछ दिनों से वह अपने सीतामढ़ी स्थित ससुराल में रह रहा था।  वहीं दो दिन पहले ही वह ससुराल से आया था जिसके बाद सुबह में घर से निकलते ही इंजीनियर भाई को गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं ग्रामीणों के अनुसार हत्या के बाद बाइक लेकर फरार हो गया। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव व हथियार को बरामद कर अग्रतर करवाई में जुटी है।

मोतिहारी से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट

Share This Article