NEWSPR डेस्क। नगर परिषद शेरघाटी एवं बोधगया के वर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी हिमानी को मंगलवार के दोपहर बाद शेरघाटी प्रखंड कार्यालय स्थित आवासीय परिसर से रोहतास एवं स्थानीय पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर गिरफ्तार कर रोहतास लेकर चली गई है। बताया जा रहा है कि कुमारी हिमानी के ऊपर करोड़ो रूपये की गवन का आरोप है। गिरफ्तारी की पुष्टि शेरघाटी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने की है।
इस हाईप्रोफाइल गिरफ्तारी की किसी को कानो कान आभास तक नहीं हुआ। अपने पति के आवास में साथ साथ रह रही कुमारी हिमानी कार्यालय काम को निपटा रही थी। बताया जाता है कि नगर परिषद के दो कर्मी भी वहां मौजूद थे। अचानक दो ओर से स्थानीय एवं रोहतास पुलिस आवास को घेर ली। चारों ओर से नाकेबंदी करते हुए उनके खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट को दिखाते हुए आवासीय परिसर में प्रवेश की जहां वो कार्यों का निपटारा कर रही थी। पुलिस को गिरफ्तारी करने में किसी प्रकार की भागदौड़ नहीं करनी पड़ी। पुलिस की नाकेबंदी देख आवासीय परिसर के लोग स्तब्ध थे।
गया से कुमुद रंजन की रिपोर्ट…