जगदानंद सिंह ने RSS को बताया भारत का तालिबान, मुख्यमंत्री नीतीश के पीएम मैटेरियल पर कही ये बात

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के सियासी गलियारों में आए दिन नेताओं के बयान से हलचल मची रहती है। पक्ष विपक्ष सभी एक दूसरे पर कड़ा प्रहार करते हुए टिप्पणी करते हैं। अब राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने आरएसएस को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। सिंह ने आरएसएस को भारत का तावलिबान बताया है। इसके साथ ही नीतीश कुमार के पीएम मैटेरियल वाली बात पर भी तंज कसा है। उन्होंने कहा कि मटेरियल का मतलब होता है पदार्थ। पदार्थ की अलग जिंदगी और अलग गुण होता है। जो पदार्थ होगा वही न मटेरियल कहलायेगा।

आरएसएस की तुलना तालिबानियों से करते हुए कहा कि ‘भारत में RSS तालिबानी हैं। ये लोग दाढ़ी काटते हैं, चूड़ी बेचने वाले और पंक्चर बनाने वाले को मारते हैं। इन सबके खिलाफ लालू यादव ने लंबी लड़ाई लड़ी, संघर्ष किया और इसलिए उन लोगों ने कहा- अरबपतियों की खिलाफत करता है, धार्मिक उन्मादियों के खिलाफ है, आडवाणी को गिरफ्तार करता है इसलिए लालू प्रसाद को जेल में डालो।

इसके अलावा मुख्यमंत्री के पीएम मैटेरियल वाली बात पर उन्होंने कहा कि आजकल PM मैटेरियल की चर्चा की जा रही है। इसका सही अर्थ कुछ और है। “मटेरियल का मतलब होता है पदार्थ। पदार्थ की अलग जिंदगी और अलग गुण होता है। जो पदार्थ होगा वही न मटेरियल कहलायेगा। पदार्थ को देखो वह उलटता- पलटता रहता है। पदार्थ कुर्सी के लिए कहीं भी उलट-पुलट सकता है। लेकिन वह पदार्थ ही रहेगा। लालू प्रसाद यादव नहीं बन हो सकता। किसी का व्यक्तित्व नहीं बदलता। हमारी पार्टी का नेता तेजस्वी यादव इंसान है पदार्थ नहीं है. वो इंसानों की फिक्र करता है। लेकिन जो पदार्थ है वह वेस्ट मैटेरियल है।

Share This Article