तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर जुबानी हमला, कहा- नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार नकारा हो चुकी, युवाओं से छीन रहे नौकरी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रोजगार को लेकर बिहार सरकार को जमकर घेरा है। बिहार में बेरोजगरी और युवाओं द्वारा आए दिन सड़क पर धरने चल रहे। सभी युवा सरकार से रोजगार मांग रहे लेकिन सरकार के कानों में जू तक नहीं रेंग रहे। इसी कड़ी में तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि एनडीए सरकार युवा विरोधी है। बीते 16 सालों से बेरोजगारी मिटाने और नौकरी देने वाली एक सुदृढ़ नीति भी नहीं बना पाई है। नौकरी देना तो बहुत दूर की बात है अब ये नौकरी छिनने में लगे है।

उन्होंने कहा कि रिपोर्ट की मानेंगे तो विगत एक वर्ष में बिहार में 15 लाख नौकरियां और रोजगार समाप्त हुए है बल्कि एनडीए सरकार का 19 लाख नौकरियाँ और रोजगार देने का वादा था। प्रदेश में नियमित नौकरियों में इतना भ्रष्टाचार और घूसखोरी है कि कोई योग्य अभ्यर्थी इसमें अपनी जगह बना ही नहीं पाता है।

इसके अलावा बिहार की नीतीश सरकार को नकारा बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार इतनी नाकारा हो चुकी है कि विगत 16 वर्षों में बिहार में कोई उद्योग-धंधे नहीं लगे, कोई पूंजी निवेश नहीं हुआ, संगठित-असंगठित क्षेत्र में रोजगार और नौकरियों के अवसर उत्पन्न हुए ही नहीं क्योंकि सरकार की तरफ़ से कोई सकारात्मक पहल नहीं की जा रही है। कुटीर और घरेलू उद्योगों के लिए सरकारी अनुदान और प्रोत्साहन राशि पाने में घूसखोरी, अफसरशाही और लाल फीताशाही की इतनी दीवारें हैं कि बिना भाई भतीजावाद और रिश्वत के इसे पाना असंभव है।

Share This Article