बिहार शरीफ में सोगरा अस्पताल और भव्य शॉपिंग मॉल के शिलान्यास पर लोगों का फूटा गुस्सा, कहा- शिलान्यास के नाम पर केवल लोगों को बेवकूफ बनाते हैं मंत्री-नेता

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार शरीफ में सोगरा अस्पताल और भव्य शॉपिंग मॉल के निर्माण को लेकर वहां के लोगों ने सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई है। लोगों का कहना है कि पिछले कई सालों में न जाने कितनी बार इस तरह के प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया गया लेकिन सब धेर में है। इसके पहले इसके पहले 2006  में अल्पसंख्यक छात्रावास के निर्माण के लिए शिलान्यास हो चुका था, बावजूद इसका निर्माण नहीं हो सका। जिसके बाद पार्किंग कंपलेक्स के लिए शिलान्यास किया गया वह भी अधर में अटक कर रह गया। इनके निर्माण को लेकर कहीं से भी कोई कार्य नहीं किया जा रहा। मंत्री नेता लोग केवल शिलान्यास करते हैं और लोगों को ठगते हैं।

बता दें कि बिहार शरीफ के गढ़पर स्थित सर्कस मैदान में सोगरा अस्पताल और भव्य शॉपिंग मॉल की आधारशिला रखी गई। कार्यक्रम में बिहार सरकार के कल्याण विभाग के अल्पसंख्यक मंत्री जमां खान ने इसका शिलान्यास किया। डेढ़ साल में करीब 20 करोड़ की लागत से 200 बेड का यह अस्पताल बनेगा। डेढ़ साल में दोनों भवन बन कर तैयार हो जाएगी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह तीसरी बार है जब इस जमीन पर शिलान्यास का कार्य हो रहा है। मगर कोई भी कार्य अब तक पूरा नहीं हुआ है। तीसरी बार यहां पर अस्पताल और शॉपिंग मॉल के निर्माण के लिए आधारशिला रखी गयी है। अगर अस्पताल का निर्माण हो जाता है तो यह शहर वासियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा। इसके पहले मंत्री मखदुम साहब के दरगाह जाकर उनके मजार पर चादरपोशी की। मौके पर मखदुम कुंड राजगीर के सचिव मो आफताब आलम के नेतृत्व में मंत्री का भव्य स्वागत किया गया।

वहीं मखदुम साहब के गद्दीनशीन पीर साहब ने कहा कि गरीबों के कल्याण के लिए इस अस्पताल की नींव रखी गई है। जहां सभी समुदाय के लोगों का मुफ्त इलाज किया जाएगा। लोगो ने कहा कि नीतीश सरकार हमेशा चाहती है कि अल्पसंख्यक का कैसे भला हो इस बार भी नाश्ता कर लिया गया लेकिन धरातल पर इसका काम नहीं दिखेगा। शिलान्यास के नाम पर अल्पसंख्यकों को भ्रमित करने का काम किया जा रहा है। विकास का पॉलिटिकल कैरियर बनाने के लिए अल्पसंख्यकों को बेवकूफ बनाया जा रहा है। इसके पहले भी हजारों हजार की भीड़ लगाकर शिलान्यास होगा अल्पसंख्यकों का भला होगा,इस तरह ढिढोरा पिट करके लूट का बाजार गर्म करने का काम किया। इससे हमारी बिहार की सरकार बदनाम हो रही है।

Share This Article