NEWSPRडेस्क। बिहार में पहले चरण के पंचायत चुनाव के लिए कल बुधवार को अधिसूचना जारी हो गई थी। बता दे की अधिसूचना के मुताबिक पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार यानि आज से शुरु हो जाएगी। बुधवार को सभी संबंधित जिलों के जिलाधिकारी के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पंचायत द्वारा चुनाव को लेकर सूचना का प्रकाशन किया गया था। जबकि नामांकन पत्र 8 सितंबर तक दाखिल किए जाएंगे और 11 सितंबर तक नामांकन पत्रों की समीक्षा की अंतिम तिथि होगी। 13 सितंबर तक नामांकन पत्र की वापसी होगी। उसी दिन प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होगी और उनको प्रतीक चिन्ह आवंटित किया जाएगा। बता दे की इस चरण का मतदान 24 सितंबर को होगा।
जानें 10 जिलों के किन प्रखंडों में होगा चुनाव
पहले चरण में रोहतास जिले के दावथ व संझौली प्रखंड, कैमूर के कुदरा प्रखंड, गया के बेलागंज व खिजरसराय प्रखंड, नवादा के गोविंदपुर प्रखंड, औरंगाबाद के औरंगाबाद प्रखंड, जहानाबाद के काको प्रखंड, अरवल के सोनभद्र-बंशी-सूर्यपुर प्रखंड, मुंगेर के तारापुर प्रखंड, जमुई के सिकंदरा प्रखंड एवं बांका के धोरैया प्रखंड में चुनाव होगा।
जानें कितने पदों के लिए होगा चुनाव
पंचायत चुनाव के तहत पहले चरण के मतदान के माध्यम से छह पदों के लिए चुनाव होगा। इन पदों में मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, पंच एवं सरपंच के पद शामिल हैं। इन सभी पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
जानें पहले चरण में चुनाव प्रचार के लिए दिन मिलेंगे
पहले चरण के चुनाव में शामिल होने वाले प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार के लिए 11 दिन का समय मिलेगा। इस दौरान वे अपने चुनाव क्षेत्र में मतदाताओं के बीच जाकर अपने पक्ष में उन्हें गोलबंद करने की कोशिश करेंगे। मतदान के दौरान आयोग के निर्देश पर सभी चुनाव क्षेत्रों में चुनाव प्रेक्षकों की भी तैनाती की जाएगी। आयोग जिला निर्वाचन पदाधिकारी व निर्वाची पदाधिकारियों के माध्यम से चुनाव की सभी प्रक्रिया पर नजर रखीं जाएगीं।
जानें किस दिन क्या होगा
सूचना का प्रकाशन – 01.09.21
नामांकन प्रारंभ – 02.09.21
नामांकन की अंतिम तिथि – 08.09.21
नामांकन पत्रों की समीक्षा – 11.09.21
नामांकन वापसी की अंतिम तिथि – 13.09.21
प्रतीक आवंटन की तिथि – 13.09.21
मतदान की तिथि – 24.09.21
मतगणना की तिथि – 26-27.09.21