हरियाणा बार्डर पर ढूंढती रही यूपी पुलिस, एमपी पुलिस ने विकास दूबे को किया गिरफ्तार, उज्जैन के महाकाल मंदिर के लौट रहा था वापस

Sanjeev Shrivastava

उज्जैन:  आठ पुलिसकर्मियों को घेरकर बेरहमी से हत्या करने के आरोपी कुख्यात गैंगस्टर विकाश दुबे की तलाश में यूपी पुलिस हरियाणा बार्डर की खाक छान रही थी। वहीं एमपी पुलिस ने विकास को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली है। बताया जा रहा है कि विकाश को उज्जैन से गिरफ्तार किया गया है। जहां वह महाकाल में दर्शन के लिए गया था।  तभी वहां के गार्ड ने पहचाना। जिसके बाद वहां की पुलिस एक्शन में आई और उसे वहीं धर लिया।

इससे पहले आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे को मंगलवार को दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में एक होटल में देखा गया था. लेकिन जब पुलिस वहां छापा मारने पहुंची तो वह वहां से निकल चुका था. कुख्यात अपराधी को पकड़ने में लगी स्पेशल टास्क फोर्स ने कंफर्म किया कि फरीदाबाद में जो शख्स सीसीटीवी में दिख रहा है वो विकास दुबे था. इसके बाद गुरुग्राम में भी हाइअलर्ट जारी कर दिया गया। 

वहां से गैंगस्टर विकास दुबे मध्य प्रदेश की तरफ भाग निकला। उज्जैन में गुरुवार को सुबह 8 बजे महाकाल मंदिर परिसर पहुंचा, वहां प्रसाद की एक दुकान पर एक दुकानदार को शक हुआ। उसने मंदिर सिक्योरिटी को बताया। जब पूजा करके वो बाहर निकला तो सिक्योरिटी वाले उसे लेकर आये। आईडी दिखाने को कहा जो किसी और के नाम से बनी थी। जब सिक्योरिटी ने ज्यादा पूछा तो वो मारपीट करने लगे। थाने लेकर आये तो उसने कबूल कर लिया।

Share This Article