कोरोना का नया वैरिएंट’Mu’ होगा खतरनाक, वैक्सीन भी नहीं होगी असरदार, क्या कहा विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जानिए

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कोरोना के नए नए वैरिएंट ने इस वायरस को बेहद ही खतरनाक साबित किया है। कई वैरिएंट इसके अब तक देश और विश्व में आ चुके हैं। वहीं एक बार फिर कोरोना के नए वैरिएंट पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि नए वैरिएंट ‘Mu’ में वैक्सीन को चकमा देने के लक्षण नज़र आ रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र के स्वास्थ्य संगठन ने वायरस के नए रूप को ‘वेरिएंट ऑफ इन्ट्रस्ट’ की केटेगरी में रखा है और कहा है कि इस पर बहुत ही करीब से नजर रखी जा रही है।

30 अगस्त को Mu वैरिएंट डब्ल्यूएचओ की निगरानी में रखा गया था। इस वैरिएंट का वैज्ञानिक नाम B.1.621 है और यह वैरिएंट कई म्युटेशन से बना हुआ है, जो इम्यून को आसानी से चकमा दे सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वायरस के म्युटेशन को लेकर कहा है कि म्यूटेशन की व्यापकता को उचित महत्व देना चाहिए, क्योंकि सभी देशों में सही सिक्वेंसिंग की व्यवस्था अभी तक नहीं की गयी है.

साथ ही डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि इस प्रकार के फेनोटाइपिक और क्लीनिकल विशेषताओं को समझने के लिए और अधिक अध्ययन की आवश्यकता है। हालांकि यूएन एजेंसी ने साफ़ किया है कि ‘इम्यून को चकमा’ देने की क्षमता और वैक्सीन प्रतिरोध को लेकर अधिक शोध की आवश्यकता है।

वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि शुरुआती डाटा से यह पता चल रहा है कि इस वैरिएंट की शुरूआत अफ्रीका से हुई है और इसका व्यवहार बीटा वैरिएंट जैसा है।

Share This Article