मोतिहारी में गंडक के उफान ने बढ़ाया टेंशन, आफत में तटबंध पर रहनेवाले लोग, बाढ़ के पानी में डूब सकते हैं दर्जनों घर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। लगातार हो रहे बारिश व नेपाली पानी के दबाब में एक ओर जहां जिले के कई क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है, वहीं अब जिले के कई जगहों पर अब भारी कटाव का खतरा मंडराने लगा है । मोतिहारी जिले के संग्रामपुर ,,सुगौली ,पताही व कई अन्य जगहों पर जहां बाढ़ लोगो के लिए परेशानी का सबब बना है। वहीं अब लोगो के सामने कटाव का खतरा लोगो की नींद हराम कर रही है ।

चकिया के नरहर पकड़ी गांव में गंडक नदी के किनारे गुजर बसर करने वाले लोगों के सामने अब उनके आशियाने के जलसमाधि का खतरा मंडराने लगा है । बाढ़ का आलम ये है कि यहां के घर कभी भी जलसमाधि ले सकती है। कभी भी उनके आशियाने गंडक की तेज धारा में विलीन हो सकते हैं और कभी भी इन लोगो के खून पसीने से बनाये गए मकान नेस्तनाबूत हो सकते हैं ।

वहीं इस भीषण कटाव की सूचना पड़ स्थानीय बिधायक श्यामबाबू यादव प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। इस भयानक खतरे को देखते हुए वहां के लोगों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से संपर्क कर उन्हें वहां की स्थिति से अवगत करवाया।

Share This Article