NEWSPR डेस्क। पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल में वज्रपात की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई। दूसरा झुलसने से जख्मी हो गया। घटना पंडारक प्रखंड के कोंदी पंचायत के पुरनबिगह गांव की है। यहां उस समय अफरा तफरी मच गई जब वज्रपात से एक शख्स की मौत हो गई वही दूसरे शख्स जख्मी हो गए।
बताया जाता है कि मृतक वासो केवट पशु के लिए चारा लाने के लिए खेत गए हुए थे इसी दौरान झमाझम बारिश होने लगी और उस पर वज्रपात गिरा जिससे उसकी मौत पर ही हो गई। वही दूसरा शख्स भुआपुर निवासी बिरजू यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी अंचला पदाधिकारी को दी गई। अंचला पदाधिकारी ने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया कि आपदा के तहत मिलने वाली परिवारिक लाभ का 20,000 राशि तत्काल दी जाएगी । और बाद में आपदा के तहत मिलने वाली 4 लाख की राशि भी मृतक के परिजनों को मिलेगी।
बाढ़ से अजय मिश्रा की रिपोर्ट…