बिहार पंचायत चुनाव: पहले चरण के चुनाव नामांकन का दूसरा दिन, नवादा में 74 प्रत्याशियों ने करवाया पर्चा दाखिल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आज पहले चरण के पंचायत चुनाव नामांकन का दूसरा दिन है। इसी कड़ी में गोविंदपुर में पंचायत चुनाव के पहले चरण की नामांकन के दूसरे दिन प्रत्याशियों की गहमागहमी रही। जिसमें नामांकन के दुसरे दिन सभी सीटों पर कुल 74 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। इसमें मुखिया पद के लिए 10, पंचायत समिति सदस्य के लिए 10, सरपंच पद के लिए 4, पंच पद के लिए 9, वार्ड सदस्य के लिए 41प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।

माधोपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए प्रिंस कुमार एवं संजय कुमार , भवनपुर पंचायत से रामविलास राम , सुघड़ी पंचायत से जयरानी देवी, बकसौती पंचायत से ज्योति कुमारी विश्वकर्मा, गौरी देवी, एंव विशुनपुर पंचायत से राजेश कुमार,कंचन कुमार,सुनील कुमार, अवधेश प्रसाद यादव, तथा पंचायत समिति के लिए सुघड़ी पंचायत पुर्वी से मनोज कुमार वर्मा, पक्षिमी से रिंकू कुमारी, भवनपुर पंचायत समिति से विनीता कुमारी, माधोपुर से ललीता देवी,रेखा देवी,मान्ती देवी, गोविंदपुर पंचायत समिति उतरी से मंटु यादव,बकसौती दक्षिणी से गणेश राम,दिलीप कुमार, सरकंडा से कौशल्या देवी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया।

वहीं नामांकन के दौरान माधोपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी प्रिंस कुमार को समर्थकों ने माला पहनाकर जीत दिलाने की अश्वाशन दिया। मुखिया प्रत्याशी प्रिंस कुमार के नामांकन कराने के बाद बाहर निकलते ही सैकड़ों की संख्या में समर्थकों ने माला पहनाकर स्वागत किया और जीत दिलाने की बात कही। वहीं मुखिया प्रत्याशी प्रिंस कुमार ने कहा कि जनता की आशिर्वाद और प्यार मिला तो जनता के बीच रहकर पंचायत का जमीनी स्तर पर विकास करेंगे। सुघड़ी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी जयरानी देवी तथा पंचायत समिति सदस्य रिंकू कुमारी एवं पंचायत समिति मनोज कुमार वर्मा को नामांकन करवाकर बाहर निकलने के बाद सैकड़ों की संख्या में समर्थकों ने फुल माला पहनाकर स्वागत किया और जीत दिलाने की बात कही।

मुखिया प्रत्याशी जयरानी देवी तथा पंचायत समिति मनोज कुमार वर्मा एवं रिंकू कुमारी ने कहा कि जनता का आशीर्वाद और प्यार मिला तो जिस तरह पांच साल जनता के बीच रहकर जनता की समस्यायों को समाधान किया। वह आगे भी करते रहेंगे।

नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article