शानदार: जानिये, आखिर कौन है ये होनहार बच्चा, जिसकी कृति को भारतीय रेल ने भी सराहा

Sanjeev Shrivastava


जैसे कला की कोई सीमा नहीं होती है, वैसे ही प्रतिभा की उम्र की मोहताज नहीं होती है। केरल के एक होनहार ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। दरअसल केरल के त्रिशुर के 12 साल के छात्र अद्वैत कृष्ण ने अखबार के पन्नों का शानदार उपयोग करते हुए ट्रेन का एक मॉडल तैयार किया है। ये मॉडल इतना शानदार है कि मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे को भी बच्चे की तारीफ करना पड गया।

आठवीं क्लास में पढने वाले इस होनहार ने केवल तीन दिनों में इस मॉडल को बनाया है। अद्वैत के बनाये रेल की तस्वीरों और वीडियो को मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे ने अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर की, जिसके बाद से यह सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

Share This Article