NEWSPR डेस्क। मोकामा टाल क्षेत्र की गोसाईं गांव पंचायत के वार्ड नंबर पांच में जल-जमाव ने लोगों का जीवन नारकीय बना दिया है। इस वार्ड में तक़रीबन दो सौ घरों में जल-जमाव ने लोगों को कैद रहने पर मजबूर कर दिया है। हर साल इलाके के लोग जल भराव का दंश झेलने पर मजबूर हैं। गन्दा और प्रदूषित पानी महामारी को भी न्योता दे रहा है। हर तरफ प्रदूषित पानी की भयावह तस्वीर दीख रही है। आसमानी कहर के बाद गोसाईं गांव में सरकारी कुव्यवस्था ने लोगों में आक्रोश का बीजारोपण भी कर दिया है। गांव के लोगों में भारी गुस्सा देखा जा रहा है।