NEWSPR डेस्क। बांका/अमरपुर : अमरपुर -शंभुगंज मुख्य पथ पर बाजा मोड़ के समीप बोलेरो की टक्कर में भरको पंचायत के मुखिया प्रवीण झा की मौत हो गयी। घटना स्थल पर मौजूद प्रत्यक्ष दर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार मुखिया अपनी होण्डा बाईक BR 51D0442 पर सवार होकर भरको की और से बाजा गांव की और आ रहे थे तभी बाजा मोड़ से कुछ कदम की दुरी पर पिछे से आ रही बोलेरो चालक ने धक्का मार दिया। बोलेरो की टक्कर से मुखिया बाईक लेकर गिर गया तभी पुन: बोलेरे वाहन को पीछे कर दोबारा मुखिया के धक्का मार कर फरार हो गया लेकिन बाजा गांव से आगे बढ़ते ही सिमरा पुल के समीप बोलेरो की स्टेरिंग फेल हो गयी । मौके से चालक फरार होने में कामयाब हो गया। घटनास्थल पर ही मुखिया की मौत हो गयी।
घटना की सुचना मिलते ही हजारों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ गयी।आक्रोशित ग्रामीणों ने सिमड़ा पुल पर खड़ी बोलेरो को क्षतिग्रस्त कर दिया। मौके पर ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सुचना अमरपुर थाने में दिया। लगभग एक घंटे के बाद अमरपुर थानाध्यक्ष सफदर अली, अवर निरीक्षक रामविचार सिंह, सअनि अरूण कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचा। मृतक के पिता उपेन्द्र झा ने पुत्र का हत्या कर देने का आरोप लगाया है।
हत्यारोपित की गिरफ्तारी को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
भरको पंचायत के मुखिया की मौत के बाद घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण आक्रोशित होकर बाजा मोड़ के समीप आड़ी-तिरछी वाहन खड़ी कर इंगलिशमोड़ -शंभुगंज मुख्य पथ को जाम कर दिया। जाम की सुचना मिलते ही बांका एसडीपीओ दिनेशचंद्र श्रीवास्तव, शंभुगंज थाना, फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष, अमरपुर सीओ स्वाति कृष्णा, बीडीओ राकेश कुमार सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जामकर्ताओं को समझाते हुए जाम हटाने की अपील किया लेकिन ग्रामीण हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े रहे।जाम के कारण मुख्य सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गयी। मृतक के पिता उपेन्द्र झा ने बताया कि मेरे पुत्र की साजिश के तहत हत्या किया गया है। मृतक की मां लीलावती देवी समेत अन्य परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल देखा गया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक पंचायत का विकास के लिए अनेकों महत्वपूर्ण कार्य किये है। मृतक चार भाईयों में दुसरे नंबर पर था। इनके बड़े भाई मिथिलेश झा एवं छोटा भाई मधुकर झा दिल्ली में रहकर प्राईवेट नौकरी करते हैं। जबकि पुर्व में ही उनके छोटे भाई निरंजन झा की मौत हो गयी है।
मृतक की भांजी ने चार लोगो पर लगाया हत्या का आरोप, लिखित आवेदन देकर किया कार्यवाही की मांग
भरको पंचायत के मुखिया की बोलेरो की टक्कर से हुई मौत मामले में मृतक की भांजी श्वेता कुमारी ने भरको गांव निवासी राजीव चौधरी, अमरदीप चौधरी समेत चार लोगों को नामजद करते हुए अपने मामा मुखिया प्रवीण झा की हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए लिखित आवेदन देकर कार्यवाही की मांग किया है। मौके पर मृतक मुखिया के पिता उपेन्द्र झा ने बताया कि पुर्व में ग्रामीणों की शिकायत पर पंचायत के डीलर राजीव चौधरी का लाईसेंस रद्द करवाया था। इसी आक्रोश में आकर राजीव चौधरी अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश के तहत पुत्र की हत्या कर दिया।बांका एसडीपीओ ने मौजुद ग्रामीणों को हत्या में शामिल लोगों की अविलंब गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया। करीब चार घंटे के बाद जामकर्ताओं ने अधिकारियों के आश्वासन पर जाम हटाया। थानाध्यक्ष ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया।