नवादा में जेल में बंद महिला कैदी ने किया नामांकन, सुघड़ी पंचायत से वार्ड सदस्य के लिये भरा पर्चा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गोविंदपुर, नवादा : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के पतलुका की एक महिला शराब मामले में नवादा जेल में बंद है। उसने पंचायत चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन पर्चा भरा। जेल में बंद महिला सुमित्रा देवी ने सुघड़ी पंचायत के वार्ड 5 से वार्ड सदस्य पद पर अपना नामांकन करवाई । सुमित्रा देवी ने बताई की पिछले लगातार दो बार से अपने वार्ड का प्रतिनिधित्व कर रही है और इस बार भी प्रत्याशी के रूप में वार्ड सदस्य पद से अपना नामांकन करवाई हूं ।

बताया जाता है की सुमित्रा देवी को शराब मामले में गोविंदपुर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर 31 अगस्त को जेल भेजा गया था जो जेल से रह कर ही सुमित्रा देवी अपना नामांकन करवाई। सुमित्रा देवी ने यह भी बताई की मुझे फंसाने के लिए साजिश के तहत  बिचाली के पुंज में दो बोतल शराब छिपा कर रख दिया गया था, ताकि मैं चुनाव लड़ने से वंचित हो जाऊं।

वहीं उनके भाई अरविंद कुमार ने बताया कि 4 अगस्त को न्यायालय में बहन को चुनाव लड़ने के लिए आवेदन दिया गया था जो न्यायालय के अनुमति के मिलने के बाद आज नामांकन करवाया गया है। नामांकन करवाने के बाद महिला कैदी को पुलिस की कड़ी सुरक्षा में पुलिस अपने वाहन से नवादा जेल ले गई।

नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट… 

Share This Article