नशे में धुत 4 बड़े कपड़ा व्यवसायियों को बेतिया पुलिस ने पकड़ा, 3 सूरत और 1 नरकटियागंज का प्रसिद्ध व्यवसायी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पश्चिम चंपारण के बेतिया में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। नरकटियागंज में शराब के नशे में धुत  4 बड़े कपड़ा व्यवसायियों को पुलिस ने रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कपड़ा व्यवसायियों में से एक नरकटियागंज के प्रसिद्ध व्यवसाई टिंकू सिंह का पुत्र अमनदीप सिंह है। वहीं तीन सूरत के बड़े कारोबारी बताए जा रहे।

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने जब इन चारों को गिरफ्तार किया तो ये सभी शराब के नशे में धुत थे। गिरफ्तार चार आरोपियों में से पुलिस ने तीन को लॉकअप में रखा जबकि अमनदीप सिंह को लॉकअप से बाहर रखा गया। यह पूरा मामला नरकटियागंज शिकारपुर थाना क्षेत्र का है। दरअसल, गिरफ्तार चारों कारोबारी नरकटियागंज के एक बड़े होटल में शराब के नशे में बैठे थे। तभी वहां पर शहर का ही एक मोहित नाम का युवक होटल में खाना लेने गया। इसी बीच अमनदीप सिंह और मोहित कुमार के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गयी। आरोप है कि अमनदीप ने मोहित के साथ मारपीट की। जिसके बाद पीड़ित मोहित ने तुरंत थाने पर फोन किया। लेकिन जब उधर से कुछ संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो पीड़ित मोहित ने तुरंत बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा को फोन कर दिया।

वहीं बेतिया एसपी के आदेश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए होटल से वीआईपी नंबर BR22 G 1111 के स्कॉर्पियो में भाग रहे इन चारों व्यवसायियों को पुरानी बाजार से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब इन चारों की गिरफ्तारी की तो सभी नशे की हालत में धुत थे। जिसके बाद इनका मेडिकल किया गया। पुलिस ने तीन लोगों को लॉकअप में रखा। जबकि अमनदीप सिंह को लॉकअप से बाहर रखा गया। बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि शराब के नशे में बीती रात चार लोगों को की गिरफ्तारी हुई है। जिसमें एक नरकटियागंज का रहने वाला है। जबकि तीन सूरत के कारोबारी हैं। सभी नशे की हालत में धुत थे। चारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

मोतिहारी से चंदन गोयल की रिपोर्ट

Share This Article