औरंगाबाद शिक्षिका को लिफ्ट लेना पड़ा महंगा,कर रहीं थी बस का इंतजार

Patna Desk

 NEWSPRडेस्क। औरंगाबाद बारुण थाना क्षेत्र में एक शिक्षिका को लिफ्ट लेना महंगा पड़ गया। बता दें कि कार सवार बदमाशों ने शिक्षिका से सोने की चेन, अंगूठी समेत अन्य सोने के जेवरात छीन लिए और फरार हो गए। शिक्षिका ने मंगलवार को अज्ञात कार सवार बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात कर रही है। घटना की शिकार बनी नरारीकला थाना क्षेत्र के जंगी बिगहा गांव निवासी शिक्षिका सावित्री देवी बारुण थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय बहुरिया बिगहा में पदस्थापित हैं। विद्यालय से छुट्टी होने के बाद घर आने के लिए सड़क पर बस का इंतजार कर रही थीं। इसी दौरान कार को आते देख बदमाशों के कहने पर लिफ्ट ले लिया। बता दें कि जब बदमाशों ने शिक्षिका को कार में बैठाने के बाद सोने का जेवरात छीन लिया और सिंदुरिया नहर से एक किमी अंदर सुनसान जगह पर उतारकर फरार हो गए। तब वहां से शिक्षिका पैदल जीटी रोड पहुंची। और बस से बारुण केशव मोड़ पहुंची और किसी दूसरे के मोबाइल से अपने स्वजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे स्वजनों के साथ शिक्षिका थाना पहुंची और मामले की लिखित आवेदन पुलिस को दी। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर बदमाशों की पहचान की जा रही है।

अनजान से लिफ्ट लेते वक्‍त इन बातो का रखें ख्याल
लिफ्ट लेते वक्‍त महिलाओं को खासा सावधानी बरतने की आवश्‍यकता है। वे देख लें कि वाहन में एक से अधिक लोग न हो। चालक का हाव-भाव देखकर ही गाड़ी में बैठे। इसके साथ ही उस वाहन का नंबर अपने करीबी रिश्‍तेदार या मित्र से जरूर शेयर करें। संभव हो तो वाहन में बैठने से पहले किसी करीबी को कॉल कर गाड़ी का रंग, रजिस्‍ट्रेशन नंबर बता दें। चालक से उसका नाम पूछ लें और एसएमएस या वाट्सएप के माध्‍यम से उसे भी करीबी को शेयर करें। चालक को अपने बारे में ज्‍यादा जानकारी न दें।

Share This Article