बेगूसराय में बड़ा हादसा टला, 12 बच्चों से भरी गाड़ी नदी में पलटी, ग्रामीणों ने आनन फानन में बचाई सब की जान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बेगूसराय के सूर्यपुरा गांव के पास स्कूल के बच्चों से भरी एक गाड़ी नदी में पलट गई। गाड़ी में लगभग 12 बच्चे शामिल थे। हालांकि आसापास के ग्रामीणों ने सुझबुझ दिखाते हुए सभी बच्चों को सुरक्षित बचा लिया। वहीं अचानक गाड़ी के नदी में पलटने से हडकंप मच गया। आसपास के लोग घटना देखते ही बच्चों को बचाने के लिए दौड़ गए और सभी बच्चों को बाहर निकाल लिया गया।

यह घटना बेगूसराय के भगवानपुर थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा गांव के पास घटी है। 12 स्कूली बच्चों से भरी एक बोलेरो कार नदी में पलट गई। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सभी बच्चों को बचा लिया गया। बोलेरो में एक दर्जन बच्चे सवार थे। स्‍कूली बच्चों से भरी बोलेरो बांध किनारे नदी में पलट गई, थी। वहीं पानी से निकालने के बाद बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई है। जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन करने मौके पर पहुंची। फिलहाल सभी बच्चे सुरक्षित हैं। अस्पताल में डॉक्टर की देखरेख में इलाज करवा रहे। इन्में से 7 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही। वहीं गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया है।

Share This Article