बिहार सरकार का किसानों को तोहफा, ई किसान भवन का संचालन शुरू, 455 प्रखंडों में भवन तैयार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में आज से ई किसान भवन का संचालन शुरू हो गया है। अब राज्य के सभी प्रखंडों में कृषि संबंधित सभी कार्य एकल खिड़की से होंगे। इसके लिए सूबे के 455 प्रखंडों में ई किसान भवन बनकर तैयार हो गया है।

ई-किसान भवन योजना के तहत किसानों को सारी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलेगी। अब किसान को पने फसल संबंधित कार्यों के लिए ज्यादा भागदौड़ नहीं करनी होगी। एकल खिड़की भवन में ही किसान के सभी कार्यों का निपटारा किया जाएगा। बिहार सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए यह भवन तैयार किया है। किसान भवन में हर प्रकार की सुविधाएं किसान को मुहैया करावईं जाएंगी। किसानों के फसल की मिट्टी की भी जांच यहां किसान भवन में होगी।

बता दें कि 13 साल पहले बनी राज्य सरकार की यह योजना अब जमीन पर उतरी है। राज्य के 534 में 455 प्रखंडों में ई-किसान भवन बनकर तैयार हैं। कृषि विभाग ने इसके संचालन की प्रक्रिया तय कर दी। राज्य सरकार ने यह योजना 2008 में मंजूर की थी। तब से अब तक काम चल रहा है, लेकिन अब भी लगभग 80 से अधिक प्रखंडों में यह भवन बनना बाकी है।

ई-किसान भवन योजना के तहत सरकार का मुख्य उदेश्य किसानों को सारी सुविधाएं अब एक ही छत के नीचे देना है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपने उत्पाद की कीमत जाननी हो या मिट्टी की जांच करानी हो, प्रखंड के आलाअधिकारी के पास किसी योजना के अनुदान का आवेदन जमा करना हो या किसी वैज्ञानिक से खेती की सलाह लेनी हो, सारी सुविधाएं वहां उपलब्ध होंगी।

Share This Article