NEWSPR डेस्क। ताजपुर बाजार में यूनियन बैंक ब्रांच के पास हथियारबंद 3 अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया। बंदूक की नोंक पर बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी से पूरे 8 लाख रूपए लूटे हैं। जानकारी के मुताबिक ताजपुर में भारत फाइनेंस कंपनी के 2 कर्मचारी अपनी बाइक से शहर के यूनियन बैंक में करीब आठ लाख रुपए जमा करने जा रहे थे। जिस दौरान यह घटना हो गया।
यूनियन बैंक के बाहर ही पल्सर बाइक से आए तीन अपराधियों ने कर्मचारियों की बाइक को आगे से रोक दिया और गन पॉइंट पर उनके कंधे में टंगे 8 लाख रूपए से भरे बैग को जबरन छीन कर मुसरीघरारी की तरफ फरार हो गअए। इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन करनी शुरू कर दी है।
बता दें कि भारत फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन से आए रुपये को यूनियन बैंक की ताजपुर शाखा में ही जमा किया जाता है। तो इस बात की संभावना है कि अपराधियों ने पहले से रेकी कर इस लूट की घटना को अंजाम दिया है। जिस जगह पर लूट हुई है वहां पर एक ट्रक भी खड़ा था जिसकी वजह से लूट की वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में नही कैद हो पाई। इसके साथ ही फाइनेंस कंपनी के कर्मचारीयो को भी अपराधियों से बच कर निकल भागना संभव नहीं हो पाया।