NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर पुलिस की विशेष टीम ने शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें पुलिस ने पंचायत समिति सदस्य समेत अंतरजिला गिरोह के 6 धंधेबाज़ों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान इनके पास से हथियार और लगभग 5 लाख कैश बरामद हुआ है। इसके अलावा कार और शराब भी जब्त की गई है। इस कार्रवाई की पूरी जानकारी एसएसपी जयंत कांत द्वारा दी गई है।
एसएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। उन्हें सूचना मिली थी कि एक गिरोह स्पिरिट और शराब की खरीद बिक्री के लिए कांटी इलाके में पहुंचा है। जिस पर एसएसपी वेस्ट के नेतृत्व ने टीम गठित करके छापेमारी की गई। यह गिरोह स्पिरिट से शराब बनाने का धंधा करता है।
पश्चिम बंगाल से स्पिरिट की खेप मंगाता है और शराब बनाकर विभिन्न इलाकों में सप्लाई करता है। SSP ने बताया पंसस सुबोध इस गिरोह का सरगना है। वह अंतरजिला गिरोह के तस्करों के साथ मिलकर स्पिरिट की खेप मंगवाता था।