पटना डेस्कः राजधानी पटना की सड़कें फिर से लाल हो गई है। इस बार मामला कदम कुआं थाना क्षेत्र के दिनकर गोलंबर के नजदीक महाराणा प्रताप भवन के पास गुरुवार को हुए एक्सीडेंट में बाइक सवार की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यहां बाइक और कार की टक्कर हो गई थी। पुलिस ने मरनेवाले युवक की पहचान पूर्वी लोहानीपुर निवासी मृत्यूंजय कुमार 40 साल के रूप में की है। वहीं दुर्घटना में शामिल कार चालक को भी हिरासत में ले लिया गया है।
मामले में कदमकुआं पुलिस ने बताया कि ट्रैफिक थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृत्युंजय बाइक से कहीं जा रहे थे। तभी उल्टी दिशा से तेज गति से आ रही इनोवा ने बाइक में सीधी टक्कर हो गई। मृत्युंजय की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। स्थानीय लोग कार सवार को मारने के लिए दौड़े लेकिन कदमकुआं थाने की पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंच गई। लेकिन, घटना के बाद कार चालक फरार हो गया था, जिसे बाद में हिरासत में ले लिया गया है और गाड़ी जब्त कर ली गई है। कार चालक का नाम गौतम बसाठ बताया गया है। पेशे से लैब टेक्निशियन का का करनेवाले गौतम पूर्वी लोहानीपुर के पेरिस लेन में रहते हैं।
परिवार में पसरा मातम
घटना की जानकारी मिलते ही मृत्युंजय के परिजन मौके पर पहुंच गए। साथ ही गांधी मैदान ट्रैफिक थाने की पुलिस भी पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। देर शाम जब शव घर पहुंचा तो पूरा मुहल्ला ही गमगीन हो गया। महिलाएं चीखने चिल्लाने लगीं।