NEWSPR डेस्क। मोतिहारी के डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने शनिवार की शाम सदर अस्पताल के पीकू वार्ड का औचक निरीक्षण किया है। इस दौरान डीएम ने इलाजरत बच्चों के अभिभावकों से मिलने वाली सुविधाओ की जानकारी लिया। इस दौरान डीएम ने डॉक्टरों और अभिभावकों से बच्चों की हालत की जानकारी भी लिया। साथ ही पीकू वार्ड की व्यवस्थाओं को देखा और उसकी जानकारी ली।
निरीक्षण के बाद डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि जिले में वायरल बुखार की शिकायतें आयी है। अभी वायरल बुखार से पीड़ित एक बच्चे का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। जबकि अबतक 12 बच्चे भर्ती हुए जिसमे 11 को स्वास्थ्य होने के बाद घर भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल के पीकू वार्ड में सभी व्यवस्था दुरुस्त है। उन्होंने कहा कि बच्चों में बुखार की शिकायत आम हो गयी,पीड़ित परिवार के लोग सदर अस्पताल में बच्चे को भर्ती कराए यहाँ सभी सुविधाएं और समुचित चिकित्सा उपलब्ध है।