पटना: आज नीट की परीक्षा, छात्रों से भरा एग्जाम सेंटर, शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने दी सभी कैंडिडेट्स को शुभकामनाएं

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आज बिहार समेत पूरे देश में नीट की परिक्षा का आयोजन किया गया है। बिहार में कुल 63 हजार से ज्यादा छात्र आज परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। वहीं पटना, गया, हाजीपुर, मधुबनी, नालंदा, सीतामढ़ी और वैशाली में 192 से ज्यादा एग्जाम सेंटर्स बनाए गए हैं। परीक्षा को लेकर आज पटना की सड़कें पर खास भीड़ देखने को मिली है। अलग अलग गांव और शहरों से आए बच्चे पटना सेंटर परल नीट परीक्षा में शामिल हुए हैं। वहीं परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने भी कैंडिडेंट्स को शुभकामनाएं दी है।

उन्होंने ट्विटर पर शुभकामना देते हुए लिखा कि 2021 की परीक्षा में भाग ले रहे सभी अभ्यर्थियों को मेरी शुभकामनाएं। आप सफल हों एवं आपका भविष्य उज्ज्वल हो। देश भर के 202 शहरों में 16 लाख से ज्यादा छात्र और छात्राएं नीट की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के लिए आयोजित होने वाली नीट की परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

वहीं कोरोना के मद्देनजर भी पूरी नियमों का पालन किया जाना है। सभी बच्चों को मास्क, सैनिटाइजर अपने साथ रखना अऩिवार्य है। सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा गया है। एक कमरे में केवल 12 स्टूडेंट को ही बैठने की इजाजत दी गई है। पटना में 126 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैंष पटना शहर में 35 केंद्रों पर करीब 20,000 से ज्यादा परीक्षार्थी नीट परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं। वहीं बिहार में तकरीबन 192 एग्जामिनेशन सेंटर बनाए गए।

Share This Article