पंचायत चुनाव के मद्देनजर अलर्ट पर पटना पुलिस, कई इलाकों में डॉग स्क्वॉयड के जरिए चेकिंग अभियान, अवैध शराब के खेप भंडारण पर कड़ी नजर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में पंचायत चुनाव शुरू होने वाले हैं। जिसे लेकर प्रशासन-पुलिस खास अलर्ट पर है। चुनाव से जुड़े सभी नियमों का पालन किया जा रहा और साथ ही गतिविधियों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। वहीं चुनाव के मद्देनजर पटना पुलिस भी सतर्क है। पंचायत चुनाव के दौरान शराब के जरिए वोटरों को लुभाने की कोशिश ना हो इसको लेकर पटना के कई इलाकों में डॉग स्क्वॉयड के जरिए चेकिंग करवाई जा रही है।

जिन इलाकों में अवैध शराब की खेप भंडारण किया जाता या बिक्री की जाती, उन इलाकों में पुलिस की विशेष नजर है। इसी कड़ी में पटना के पत्रकार थाना क्षेत्र के मलाही पकड़ी इलाके और योगीपुर इलाके में डॉग स्क्वायड और पुलिस की टीम के जरिए सघन तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और डॉग स्क्वॉयड ने सड़कों से लेकर गलियों, मकानों और दुकानों में काफी देर तक तलाशी ली।

Share This Article