NEWSPR डेस्क। खगड़िया में हाइड्रा की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने जमकर बवाल मचाया। परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर एसपी सिंग्ला कंस्ट्रक्शन कंपनी के गेट पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। परिजनों ने कंपनी के गेट पर ही बच्ची का शव रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। परिजनों का कहना है कि मेरी बच्ची की मृत्यु हो गई और पदाधिकारी सह एसपी सिंगला के मालिकों ने मुआवजे को लेकर आनाकानी कर रहे हैं। हमारी मांग को टाल रहे हैं और मुझे जब तक मुआवजा नहीं मिलेगी तब तक इसी तरह अपनी मांग को लेकर बैठा रहूंगां। वहीं एसपी सिंगला के एच आर राकेश कुमार ने बताया की जिस गाड़ी से हादसा हुआ है वो हमारी कंपनी की गाड़ी नहीं है, फिर भी परिजनों को मुआवजा दिलवाने की हमारी कोशिश जारी है और परिजनों को जल्द मुआवजा मिल सके, इसके लिये हम कोशिश कर रहे हैं।
दरअसल रविवार को परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरिया बुजुर्ग उसरी टोला, महेशखूंट अगुवानी पथ पर एक हादसा हुआ। यहां हाइड्रा के धक्का से एक बच्ची की मौत हो गई। मृत बच्ची की पहचान उसरी टोला, डुमरिया बुजुर्ग निवासी गुलशन कुमार की ग्यारह वर्षिया सुपुत्री पुजा कुमारी के रूप में की गई। परिजनों का कहना है कि जिस हाईड्रा से बच्ची को धक्का लगा है वो एसपी सिंग्ला कंस्ट्रक्शन का है। कल भी परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर अगुवानी महेशखूंट पथ को जाम कर दिया था, साथ ही साथ ग्रामीण युवाओं ने एसपी सिंग्ला कंपनी के मुख्य मार्ग को भी सील कर दिया था। मुआवजे की आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण वहां से हट गये थे। लेकिन जब आज मुआवजा नहीं मिला तो कंपनी के मेनगेट पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।