NEWSPR डेस्क। हिंदी दिवस के मौके पर भागलपुर तिलकामांझी विश्वविद्यालय के टीएनबी कॉलेज में हिंदी विभाग ने राजभाषा हिंदी संकल्प दिवस समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ संजय कुमार चौधरी ने की। वहीं मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ योगेंद्र तथा विशिष्ट अतिथि प्रोफ़ेसर डॉ अंजनी कुमार राय एवं प्रोफेसर आलोक कुमार चौबे रहे। इस कार्यक्रम का निवेदक सुबोध मंडल हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष ने किया। कार्यक्रम में हिंदी को लेकर सब ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी, साथ ही हिंदी विभाग के छात्र-छात्राओं ने भी कुलगीत की प्रस्तुति दी। वहीं छात्रों द्वारा हिंदी पर निबंध, हिंदी पर कविता एवं गीत की प्रस्तुति कर सबों का मन मोह लिया।
बता दें कि सन 1947 में स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद संविधान का निर्माण हुआ , संविधान निर्माताओं के सामने एक विचारणीय प्रश्न था कि किस भारतीय भाषा को राष्ट्रभाषा के पद पर सुशोभित किया जाए ,भारत एक विशाल देश है। यहां के विभिन्न प्रांतों में विभिन्न भाषाएं बोली जाती हैं, उनमें से किसको यह महत्व दिया जाए यह एक भारी समस्या थी। विचारवान संविधान निर्माताओं ने इस विषय में गंभीरता से विचार किया और वह इस निर्णय पर पहुंचे कि हिंदी ही एक ऐसी भाषा है जो सर्वथा राष्ट्रभाषा के महत्वपूर्ण पद पर अलंकृत होने की क्षमता रखती है तभी से 14 सितंबर को हम हिंदी दिवस के रूप में मनाते हैं।
भागलपुर संवाददाता श्यामानंद सिंह