फारबिसगंज में भाजयुमो की ओर से युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम ,जिला के प्रभारी एवं युवा एवं खेल मंत्री आलोक रंजन,भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह, विधायक विधासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी ने भाग लिया।
कार्यक्रम में मंत्री आलोक रंजन ने बिहार में युवा समर्पित योजना की चर्चा की और कहा कि बिहार में कला और खेल के विकास को गति देने हेतु हर जिला में खेल भवन खोलने तथा हर युवा हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराकर प्रतिभा को निखारने का कार्य करेगी जिससे बिहार का युवा भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बिहार ओर देश का नाम रौशन कर सकेंगे। उन्होंने दावा किया कि बिहार के खिलाड़ियों को अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा। प्रदेश में खेल विश्वविद्यालय के माध्यम से युवा खिलाड़ियों को आधुनिक शिक्षा मिलेगा। सभी प्रखंडों में खेल को बढ़ावा देने के लिए कार्य किए जा रहे हैं।युवा संवाद कार्यक्रम में भाजयुमो के कार्यकर्ताओं समेत बीजेपी नेता उपस्थित थे।