दसवीं का छात्र स्कूल में लेकर पहुंचा हथियार, बैग में मिले किताबों के साथ देशी कट्टा और कई जिन्दा कारतूस

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ मसौढ़ी अनुमंडल के धनरूआ थाना क्षेत्र के दिल्ली सेंट्रल स्कूल का एक छात्र अपने स्कूल बैग में कॉपी किताब के साथ-साथ एक पिस्तौल और 5 जिन्दा गोली लेकर पहुंचा। हद तो तब हो गई जब वह बच्चा अपने साथियों को पिस्तौल और गोली दिखाने लगा। जैसे ही इस बात की जानकारी स्कूल के प्राचार्य को मिली तो उन्होंने तुरंत उस बच्चे को अपने कार्यालय में बुलवाया और उसका बैग खोलकर देखा तो वे दंग रह गए. बच्चे के बैग में एक देशी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस मिले। बच्चे से जब इस बारे में पूछा गया तब उसने कुछ भी बताने से मना कर दिया।

इस मामले की जानकारी स्कूल के प्राचार्य गौरव कुमार ने धनरूआ पुलिस को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची धनरूआ पुलिस ने बच्चे को समान के साथ हिरासत में ले लिया। वही इस पूरे मामले पर धनरूआ थाना अध्यक्ष राजू कुमार का कहना है कि स्कूल के प्राचार्य की शिकायत पर हमने बच्चे को समान के साथ गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही बच्चे से पूछताछ जारी है, ताकि बच्चे के पास हथियार कहां से आया और इतनी मात्रा में गोली कहां से आई इसकी जानकारी मिल सके.

Share This Article