सीयूएसबी की टीम स्माइल कंपीटिशन के परिणाम घोषित, विजेताओं को मिला पुरस्कार

Sanjeev Shrivastava


गया: दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) की टीम स्माइल ने लॉकडाउन में कोविड-19 से जुड़े विषय पर स्कूली बच्चों के लिए निबंध प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा की है। विवि के पीआरओ मो मुदस्सीर आलम ने बताया कि टीम स्माइल के प्राध्यापक समन्वयक डॉ प्रणव कुमार के मार्गदर्शन में टीम स्माइल के सदस्यों ने प्रतियोगिता का आयोजन किया था। टीम स्माइल ने कोरोना लॉकडाउन को चुनौती में अवसर को देखते हुए स्कूली बच्चों के लिए जून के महीने में 15 से 25 जून के बीच इस प्रतियोगिता आयोजन किया था।

प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा करते हुए डॉ प्रणव कुमार ने बताया कि क्रेसेंट पब्लिक स्कुल छपरा के अर्चिस्मान त्रिवेदी ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जबकि सेंट केरेंस हाई स्कूल पटना के आनंद कुमार को दूसरा एवं डीएवी पब्लिक स्कूल गया की छात्रा प्रिशा ज्योति को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। निबंध लेखन प्रतियोगिता में गया, पटना के अलावे बिहार के अन्य ज़िलों से भी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को इ- प्रणाम पत्र दिया गया एवं अर्चिस्मान, आनंद और प्रिशा को प्रोत्साहन के लिए सांकेतिक रूप से पुरस्कार राशि भी दी गई है।

दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एचसीएस राठौर ने बच्चों के मेहनत और हूनर की सराहना की और आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया। दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर आतिश पराशर ने बच्चों को बधाईयां दी और भविष्य में भी मेहनत करने का आशीर्वाद दिया। टीम स्माइल के संकाय समन्वयक डॉ प्रणव कुमार और टीम स्माइल के सलाहकार सदस्यों ने भी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगे भी हम पूरी कोशिश करते रहेंगे, जिससे ये बच्चों अपने हुनर से मंजिल प्राप्त कर पाये और इनके चेहरे पर हंसी बरकरार रहे। टीम स्माइल के सभी सदस्यों का इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में योगदान रहा।

Share This Article