NEWSPR डेस्क। कटिहार के पस्तिया गांव में उत्तरी बिहार ग्रामीण बैंक खाता धारक क्लास 6 में पढ़ने वाले 2 बच्चों के अकाउंट में अचानक करोड़ों रूपए आ गए। क्लास 6 में पढ़ने वाले आशीष के अकाउंट में अचानक 6 करोड़ 20 लाख 11 हज़ार 100 और गुरु चरण विश्वास के खाते में 905 करोड़ रूपए आ गए। अपने खाते में इतनी राशि देख कर ये बच्चे चौंक गए और खुशी से झूमने लगे।
आमतौर पर स्कूल में पढ़ने वाले 2 बच्चों के खाते में पोशाक राशि के सरकारी राशि आना था। जिसे लेकर इन दोनों बच्चों के परिजन गांव के ही इंटरनेट केंद्र पर अकाउंट चेक करने गए। वहीं इस दौरान पता चला कि उनके खाते में करोड़ों रूपए आए हैं, वह लोग दंग रह गए और रातो रात करोड़पति बन गए।
इन बच्चों को भी समझ में नहीं आ रहा यह कैसे संभव हुआ। अब पूरे गांव के लोगों ने अपना अकाउंट चेक करवाने को लेकर अफरा-तफरी मचा हुआ है। हालांकि कुछ लोग कहते हैं बैंक में संपर्क साधा गया है लेकिन बैंक खाते में कुछ ऐसा दिख नहीं रहा है। वहीं जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा ने पूरे मामले को लेकर जांच के आदेश दिए हैं।
कटिहार से सुमन शर्मा की रिपोर्ट