डेस्क। अरवल में पंचायत चुनाव के पहले दिन प्रखंड क्षेत्र से कुल 188 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जिसमें मुखिया पद के लिए 12 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। वहीं 11 प्रत्याशियों ने सरपंच पद के लिए पर्चा भरा। सभी प्रत्याशियों ने गाने बाजे के साथ किया नामांकन।
प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ जिया उल हक ने बताया कि आज नामांकन के पहले दिन मुखिया पद के लिए 6 महिला समेत कुल 12 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन करवाया। वहीं सरपंच पद के लिए 11,पंचायत समिति सदस्य के लिए 14, वार्ड सदस्य के लिए 107, एवम पंच पद के लिए कुल 44 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा। उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों के सुविधा के लिए हेल्प मी काउंटर भी बनाया गया है, जहां नामांकन से संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही है।
वहीं दूसरी ओर प्रखंड क्षेत्र से विभिन्न पदों के लिए नामांकन के लिए आने वाले प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ बाजे गाने के साथ अपने पक्ष में नारा लगाते हुए प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचे रहे थे। जिससे प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र में दिनभर खचाखच भीड़ लगी रही एवं नामांकन को लेकर गहमागहमी का माहौल बना रहा।
अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट