NEWSPR डेस्क। आगामी पंचायत चुनाव को लेकर नवादा में शराब का भंडारण व तस्करी की गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए हिसुआ पुलिस ने एक ही दिन में दो बड़ी सफलताएं हासिल की। पुलिस ने इनोवा गाड़ी से 180 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है। वहीं कारोबारी को गिरफ्तार भी कर लिया गया। जिसके बाद उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने हिसुआ-गया पथ पर तुंगी ग्राम के पास नवादा ले जा रही विदेशी शराब की खेप जब्त करके हिसुआ थाना ले गए। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने जेएच 01पी 2572 नंबर की सफेद रंग के इनोवा कार से शराब कारोबारी नवादा निवासी राजू कुमार को गिरफ्तार किया। उसके पास से पुलिस को 98 पीस 750 एमएल विदेशी शराब, 192 पीस 180 एमएल विदेशी शराब, 192 पीस 350 एमएल विदेशी शराब मिली।
इसके पहले सुबह में भी हिसुआ थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने शराब की एक बड़ी खेप हिसुआ विश्वशांति चौक के पास टेंपो पर से बरामद किया था। कहा जा रहा कि शराब की बड़ी खेप त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर लाया गया था।
नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट