बिहार के लोगों की अजब-गजब आस्था, जहरीले सांप की कर रहे पूजा, 15 दिन से एक ही जगह पर विराजमान सांप, ग्रामीणों की मंदिर बनाने की मांग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कटिहार के दिलारपुर गांव से एक अजब गजब आस्था की कहानी सामने आई है। जहां गांव के लोग एक जहरीले सर्प की पूजा कर रहे हैं। ग्रामीण सर्प के पास पूजा पाठ का सामान रख धूप बत्ती दिखा कर सांप की पूजा कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सांप बीते 15 दिनों से एक ही जगह पर विराजमान है। वह वहां से हिल नहीं रहा। इसलिए वहां पर मंदिर बनानी चाहिए।

ग्रामीणों का मानना है कि वह भगवान शिव का कोई अवतार है। सांप पर भगवान की कृपा है इसलिए वह कई दिनों से गांव में एक ही जगह विराजमान है। गांव की महिलाएं तो सांप को जल भी चढ़ा रही। इसके साथ सांप को दूध भी पिलाया जा रहा। सांप इधर से उधर रेंग रहा और ग्रामीण उसकी पूजा कर रहे।

सैकड़ों की तादाद में गांव वाले जमा होकर सर्प पूजन कर रहे। लोगों में सांप को लेकर खूब आस्था भी उमड़ रही। गांव के छोटे बड़े, बूढ़े बच्चे, महिलाएं सब मिलकर धूप बत्ती दिखाते हुए सांप की पूजा अर्चना कर रहे। बता दें कि यह सांप बेहद जहरीला है लेकिन आस्था में डूबे लोगों को इसका बिल्कुल डर नहीं है।

Share This Article