NEWSPR डेस्क। झारखंड में महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत मामले में सीबीआई की जांच जारी है। सीबीआई की टीम 4 दिनों से रांची में बनी हुई है। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने रूपा तिर्की के मां, बाप, बहन व अन्य रिश्तेदारों से पूछताछ की है। यू-ट्यूब चैनल के एक संचालक से भी पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि सीबीआइ मंगलवार को पुन: साहिबगंज पहुंच सकती है। इसके बाद रूपा के परिजनों से मिली जानकारी व अब तक की छानबीन में हासिल सुराग व तथ्यों को जोड़ेगी। सीबीआइ अब तक किस नतीजे पर पहुंची है।
इस बारे में सीबीआइ के कोई भी अधिकारी कुछ बताने से इनकार कर रहे हैं। जानकारों की मानें तो अब तक के अनुसंधान में किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकने की स्थिति में है। सीबीआइ की टीम रूपा के शव को कब्र से बाहर निकाल उसकी फोरेंसिक जांच कराने की आशंका जतायी जा रही है।