NEWSPR डेस्क। झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक युवती ने अपनी आबरू बचाने के लिये जान देने की कोशिश की । घटना सरायकेला-खरसावां जिला के नीमडीह थाना इलाके की है। यहां कुसकुतुल गांव में पड़ोसी युवक से परेशान 18 साल की आदिवासी युवती ने कीटनाशक खाकर लिया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आरोप है कि प्रवीण सिंह सरदार नाम पड़ोसी उसे परेशान करता था। एक दिन तो वह युवती को जबरन अपने घर में खींच ले गया और जबर्दस्ती करने की कोशिश की। सोमवार की सुबह तंग आकर युवती ने कीटनाशक खा लिया। जिसके बाद परिजनों ने युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां से उसे डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया।
युवती के पिता ने कहा कि उसकी बेटी युवती इंटर पास है। वह पड़ोस के युवक प्रवीण सिंह सरदार के घर के पास ट्यूशन पढ़ती थी। युवक ने पिछले दिनों उस घर के लोगों को युवती के खिलाफ भड़का दिया था। इसके बाद से उसकी ट्यूशन भी छूट गयी थी। युवती के पिता ने प्रवीण पर अपनी बेटी के साथ चार-पांच दिनों से मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि घटना का विरोध करने पर प्रवीण के बड़े भाई उदय शंकर सिंह ने पूरे परिवार को जान से मार देने की भी धमकी दी है।