पंचायत चुनाव के मद्देनजर शराब तस्करी के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, मुजफ्फरपुर में उत्पाद टीम ने अलग-अलग थाना से देसी और विदेशी शराब किया बरामद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर में पंचायत चुनाव के मद्देनजर कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से देसी और विदेशी शराब किया बरामद किया है। उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार राय के आदेशानुसार जिले के विभिन्न जगहों पर छापेमारी की गई। जिसमें विभाग की टीम ने देशी और विदेशी शराब बरामद किया है।

बता दें कि उत्पाद कि टीम ने जहा मुसहरी थाना के छोटी कोठिया गांव में छापेमारी कर देसी शराब और शराब बनाने की सामग्री को नष्ट किया है। वहीं कुढनी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर दर्जनों बोतल विदेशी शराब बरामद किया है।

इस मामले मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद इंस्पेक्टर अभिनव कूमार ने कहा कि 20 सितंबर को उत्पाद टीम ने अलग अलग थाना क्षेत्र में छापेमारी की थी। जिस दौरान उन्हें विभिन्न जगहों से देशी और विदेशी शराब बरामद किया। इसके साथ साथ ही शराब कारोबारी पर नामजद प्रथमिकी दर्ज की है। इंस्पेक्टर अभिनव कुमार ने बताया कि इस तरह का अभियान लगातार जारी रहेगा।

मुजफ्फरपुर से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article