NEWSPRडेस्क। किशनगंज पंचायत चुनाव को लेकर टेढ़़ागाछ सभा भवन में समीक्षा बैठक की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त ममन राम, एडीएम ब्रजेश कुमार, एसडीओ शाहनवाज अहमद नियाजी, डीपीआरओ अमित कुमार ने संयुक्त रूप से पंचायत चुनाव तैयारी पर चर्चा किए। बता दें कि 24 अक्टूबर को चुनाव की तारीख की घोषणा चुनाव आयोग के तरफ से किया गया है।
बता दें कि बैठक में जिले के सभी प्रखंडों के बीडीओ सहित सभी अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान बज्र गृह का स्थल निरीक्षण व बज्र गृह की सुरक्षा व्यवस्था, प्रखंड के सभी बूथों का सत्यापन और नामांकन स्थल पर बैरिकेडिग की व्यवस्था का मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान जहां कमी पाई गई वहां बीडीओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही साथ कोविड के संक्रमण को देखते हुए चुनाव की तैयारी को लेकर चुस्त दुरुस्त व्यवस्था के मद्देनजर सभी चुनावी स्थलों जायजा लिया। इसके साथ हीं चुनाव में आचार संहिता के नियमों को कड़ाई से पालन कराने को लेकर निर्वाची पदाधिकारी और सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी को भी स्थल निरीक्षण के दौरान महत्वपूर्ण दिशानिर्देश दिया गया है।