NEWSPR डेस्क। मध्यप्रदेश के बैतूल की पुलिस सोमवार देर रात रायपुर से चोरी के आरोपी दो आरोपियों के साथ वापस आ रही थी। जिस दौरान नागपुर-अब्दुल्लागंज नेशनल हाईवे पर उनकी गाड़ी का एक्सिडेंट हो गया। एक ट्रक की चपेट में आवने से गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में बैतूल के थाना प्रभारी की मौत हो गई। वहीं 2 एएसआई घायल हो गए। इस हादसे में 2 आरोपी चोरों को कोई चोट नहीं आई। वह गाड़ी के पीछे वाली सीट पर बैठे थे।
बता दें कि इस भीषण सड़क हादसे में बैतूल के पाढ़र चौकी प्रभारी की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक सब इंसपेक्टर, दो कॉन्सटेबल गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें नागपुर के अस्पताल में रेफर करवाया गया। वहीं घटना के बाद ड्राइवर फरार हो गया। इस घटना में बैतूल के पाढ़र चौकी प्रभारी विनोद शंकर यादव की मौत हो गई।
वहीं सब इंसपेक्टर दिलीप तांडेकर, आरक्षक नवीन रघुवंशी सहित एक आरक्षक जख्मी हो गए। ये सभी रायपुर चोरी के दो आरोपियों को पकड़ने के सिलसिले में गए थे। रात के 3 बजे रास्ते में छिंदवाड़ा में पांढुर्ना बड़ चिचोली में खड़े ट्रक से उनकी कार टकराई गई जिससे ये भीषण हादसा हो गया।