NEWSPR डेस्क। रेलवे ई-टिकट के अवैध व संदिग्ध कारोबार को लेकर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बख्तियारपुर की टीम ने निरीक्षक प्रभारी के नेतृत्व मे राजगीर के साइबर कैफे में छापेमारी की गई। इस दौरान अवैध कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। अबैध ढंग से ई- टिकट बनाने वाले के संबंध मे राजगीर के धर्मशाला रोड, देवी स्थान मंदिर के सामने स्थित बुद्ध स्टूडियो मे जाँच एवं छापेमारी किया गया। कारोबारी ने दुकान से भागने का प्रयास किया जिसे दुकान मे ही पकड़ लिये। उस व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अशोक कुमार, उम्र-21 वर्ष,पे0.- अनिल बिश्वकर्मा, सा०- वार्ड सं०- 14, निचली बाज़ार,राजगीर, पोस्ट+ थाना –राजगीर, जिला- नालंदा (बिहार) बताया।
रेलवे ई टिकट के बारे में जांच करने पर 01 future एवं 10 पुराना ई-टिकट मिला तथा पर्सनल आईडी (uttam8268) पर बनाया हुआ 21 पुराना ई-टिकट मिला. साथ ही काउंटर पर रखे उसके विवो कंपनी का मोबाइल मे उसके पर्सनल आईडी (sonuk8268) से बनाया गया रेलवे का अदद पुराना ई- टिकट प्राप्त हुआ। प्रिंट निकालें गए सभी 41 रेलवे के ई टिकटों का अनुमानित कीमत 87756.35/- है। जिसमे 01 लाइव प्रीमियम तत्काल, 13 पुराना सामान्य, 14 पुराना तत्काल एवं 13 पुराना प्रीमियम तत्काल रेलवे के ई-टिकट प्रिंट हुआ. कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि मैं व्यक्तिगत आईडी से पहले से ही ई टिकट बनाता हूँ और अपने HDFC बैंक खाता से पैसा irctc को ट्रान्सफर कर देता हूँ।पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी सामान्य
क्लास का 200 रुपैया, स्लीपर क्लास का 500 एवं एसी क्लास का 800 रुपैया वास्तविक किराया से अधिक लेकर टिकट बनाकर बेचता था । उसके द्वारा अवैध रूप से बनाए जा रहे सभी 41 अदद रेलवे इ टिकटों एवं अवैध ढंग से रेलवे टिकट, बनाने मे उपयोग किया जाने वाले कंप्यूटर सेट एवं उपस्कर पुलिस ने जप्त कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त अशोक कुमार को जेल भेज दिया गया।
बाढ़ से अजय मिश्रा की रिपोर्ट…