NEWSPR डेस्क। कैमूर में उत्पात विभाग ने एक ट्रक अवैध लकड़ी बरामद किया है। उत्पाद विभाग और कैमूर पुलिस मोहनिया समेंकीत चेकपोस्ट के पास संयुक्त रूप से शराब की जांच कर रही थी तभी यूपी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक को जैसे ही पुलिस ने रुकवाना चाहा वह ओवरहाइट बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए तेज रफ्तार में भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने पीछा करते हुए 30 किलोमीटर दूर से ट्रक को पकड़ लिया। चालक और सह चालक को हिरासत में ले लिया गया ।जब पुलिस ट्रक के तिरपाल को हटाकर देखा तो ट्रक में लकड़ियां भरी पड़ी थी। कोई कागज़ात नहीं दिखाने के कारण उसे मोहनिया थाना लाया गया ।
दरअसल कैमूर जिले के मोहनिया पुलिस के द्वारा ट्रक का पीछा करते हुए रोहतास के परसथूआ से पकड़ा गया जिसमें महुआ की लकड़ी अवैध रूप से छुपा कर ले जाई जा रही थी। उत्पाद विभाग के द्वारा समिति चेक पोस्ट पर शराब को लेकर सघन चेकिंग चल रहे थे इस दौरान ट्रक को रोककर जब जांच किया जाने लगा तो ट्रक चालक बैरिकेडिंग तोड़ते हुए भाग निकला, जिसका पीछा करते हुए उत्पाद विभाग व मोहनिया पुलिस ने रोहतास में घेराबंदी करते हुए ट्रक को पकड़ा तो ट्रक में शराब तो नहीं था लेकिन लकड़ी का बंडल लदा हुआ था।
वनरक्षी पूजा कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक में महुआ का लकड़ी लदा हुआ है जिसका कोई भी कागजात नहीं है। जब्त करते हुए कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
कैमूर से अजय कुमार सिंह की रिपोर्ट…