NEWSPR डेस्क। पंचायत चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन सिलवा प्रखंड और नगरनौसा में प्रत्याशियों ने नामांकन करवाने के बाद अपना दमखम दिखाया। मुखिया पद के लिए सिलाव प्रखण्ड के नानंद पंचायत से मुखिया के लिए मीना देवी और राजगीर अनुमंडल में सिलाव उतरी से जिला परिषद पद पर नविता सिन्हा ने नामांकन करवाया। वहीं नामांकन के बाद समर्थकों ने अपने प्रत्याशियों का माला पहनाकर स्वागत किया और साथ ही जीत का आशीर्वाद भी दिया।
नामांकन के आखिरी दिन सिलाव प्रखण्ड और नगरनौसा प्रखण्ड में काफी गहमागहमी देखी गयी। नामांकन के बाद जिला परिषद उम्मीदवार नविता सिन्हा ने बताया कि सिलाव उतरी से जुड़े जितने भी पंचायत हैं इन सभी इलाकों से जनता का प्यार मिल रहा। वह निश्चित तौर पर विकास करने का काम करेंगी क्योंकि पहले से भी उन्होंने समाज में सामाजिक सेवा का कार्य किया है। वहीं नानंद पंचायत मुखिया उम्मीदवार मीना देवी ने बताया कि वह पिछले 15 सालों से अपने पंचायत का विकास के लिए कार्य कर रही। इसलिए नानंद पंचायत की जनता ने उसे तीन बार मुखिया का चुनाव में जीत का सेहरा पहनाया है।
इस बार भी यदि जनता पंचायत में जीत का सेहरा पहनाती है तो बचे हुए कार्यों को पूरा करने का काम करेंगी। जो भी कार्य अब तक 90% है उसे इस बार पूरी तरफ से 100% पूरा किया जाएगा। इसलिए बड़ों का आशीर्वाद और छोटो का प्यार की उम्मीदों को लेकर चुनावी अखाड़े में उतरने का काम किया है।
नालंदा संवाददाता ऋषिकेश