पुर्णिया पुलिस की गिरफ्त में सन्नी मर्डर केस का मुख्य आरोपी, सभी आरोपी गिरफ्तार, तिरस्कार से नाराज होकर दिया हत्या को अंजाम

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पुर्णिया में बीते 13 सितंबर को प्राइवेट फाइनेंस कंपनी कर्मी सन्नी के हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपियों पर शिकंजा कसा है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी दो भाई मो लाडला और मो लाल को जिले के रौटा थाना क्षेत्र के पंडरपुर से गिरफ्तार कर लिया है।

देर शाम पूर्णिया के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के बाड़ी हाट मोहल्ला में प्राइवेट फाइनान्स कंपनी कर्मी सनी सिन्हा के हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी मो लाडला और मो लाल को गिरफ्तार किया है। उन्हें जिले के रौटा थाना क्षेत्र के पंडरपुर से गिरफ्तार किया गया है। बुधवार को इस बात की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज ने बताया की घटना की रात सन्नी के घर उनकी भांजी का छठी कार्यक्रम आयोजित था।

इस कार्यक्रम में बिना आमंत्रण के मो लाडला पहुंच गया तो सनी ने उसे डांट कर अपने घर से भगा दिया। सार्वजनिक रूप से तिरस्कृत होने से नाराज लाडला ने बाद में अपने भाई और लूट मोहल्ला निवासी मो साहिल और मो साकिब की मदद से सन्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी। एसडीपीओ सरोज ने कहा कि हत्यारोपी मो साहिल और मो साकिब को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया गया है।

पूर्णिया संवाददाता पारस सोना

Share This Article