रेल कारखाना में भ्रष्टाचार को लेकर एनसीपी नेताओं का आक्रोशपूर्ण प्रर्दशन, डिप्टी सीएमएम के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बुधवार को एनसीपी ने रेल कारखाना के डिप्टी सीएमएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने एनसीपी न3 कारखाना गेट पर डिप्टी सीएमएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बता दें कि जमालूर रेल कारखाना के अधिकारियों द्वारा कार्यरत कर्मचारियों के साथ लगातार दुर्व्यवहार और उनके शोषण करने की जानकारी लोगों को मिल रही थी। जिसेके बाद इस मामले ने तुल पकड़ा है।

प्रदर्शन के दौरान एनसीपी ने डिप्टी सीएमएम प्रवीर मजूमदार द्वारा किये जा रहे गैर जिम्मेदाराना व्यवहार को लेकर नाराज़गी जताई। एनसीपी ने नारेबाजी के दौरान लगाया कि मजूमदार द्वारा यहां के कर्मचारियों से अपने आवास पर काम कराया जाता है। इस दौरान कहा कि उपमुख्य सामग्री प्रबंधक प्रवीर मजूमदार जैसे भ्रष्ट और मनबढ़ू पदाधिकारी ना सिर्फ रेलवे के राजस्व को गंभीर क्षति पहुंचा रहे हैं, बल्कि जमालपुर रेलवे कारखाना के अस्तित्व पर भी खतरा साबित हो रहे हैं। इसलिए डिप्टी भंडार मजूमदार को हर हाल में विभागीय और कानूनी तौर पर दण्डित कराना ही होगा।

एनसीपी श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजय केशरी ने रेलवे कारखाना गेट पर एनसीपी कार्यकर्ताओं के साथ बायोमीट्रिक उपस्थिति घोटाले के दोषी प्रवीर मजूमदार के खिलाफ आक्रोशपूर्ण प्रर्दशन किया। हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियों के साथ प्रदर्शन कर रहे एनसीपी कार्यकर्ताओं ने “मुखेर कानून चोलवे ना – दारु डांस चोलबे ना”, “बायोमीट्रिक घोटाले के दोषी पी मजूमदार को बर्खास्त करो” का नारा लगाया।

एनसीपी नेता संजय केशरी ने कहा कि डांस-दारु के शौकीन बेलगाम पदाधिकारी साबित हो रहे मजूमदार अपने अधीनस्थ कर्मियों से अपने आवास पर निजी कार्य कराकर ना सिर्फ रेलवे के राजस्व का भारी नुकसान किया है और कारखाना के कार्यसंस्कृति को तहस-नहस किया है बल्कि जमालपुर रेलवे कारखाना के अस्तित्व के साथ खिलवाड़ करने का गंभीर अपराध किया है जिसके लिए उन्हें माफ नहीं किया जा सकता है।

मुंगेर से सैफ अली की रिपोर्ट

Share This Article